Home मध्य प्रदेश चंबल अटल प्रोग्रेस-वे बनने से क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे –...

चंबल अटल प्रोग्रेस-वे बनने से क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे – मुख्यमंत्री श्री चौहान …

8
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चंबल अटल प्रोग्रेस-वे बनने से क्षेत्र का विकासतेजी से होगा और बड़ी संख्या में उद्योग धंधे खुलेंगेजिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगारमिलेगा। उन्होंने कहा कि चंबल अटल प्रोग्रेस-वे से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।इससे कृषिउद्योगशिक्षा एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आजचंबल संभाग के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतीरामपुरा में आमसभाको संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 88 करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्योंका भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

समारोहमें केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमरपूर्व केन्द्रीयमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधियालोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्रीश्री ऐदल सिंह कंषानाकृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतियाजिला पंचायत अध्यक्षाश्रीमती गीता हर्षाना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी जितनी गर्मीपड़ रही हैउससे अधिक गर्मी मुरैना एवं भिण्ड जिलों के युवाओं के खून में होती है।चंबल क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करते है। वेलड़ाई के समय दुश्मन की छाती छलनी कर देते है। इसलिये हमारे देश की तरफ कोई आंख उठाकरनहीं देख सकता है। यदि किसी ने गलत हरकत की तो उसका सेना ने मुंह थोड़ जबाव दिया है।उन्होंने कहा कि चंबल की माटी में जन्में मुरैना जिले के ग्राम बरबाई निवासी शहीद पंडितरामप्रसाद बिस्मिल ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अंग्रेजों को सबक सिखाया था।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निकटभविष्य में प्रदेश में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में भर्ती होगी। सरकार ने निर्णयलिया है कि अब नौकरी में मध्यप्रदेश के ही युवाओं की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहाकि पिछली सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया थाइन्हींयोजनाओं को वर्तमान सरकार ने पुनः शुरू किया है। जिसमें संबल योजनातीर्थ दर्शन योजनालाड़ली लक्ष्मी योजना एवं अन्य योजनायें शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालमें जो भी बिजली के बिल आयें हैउनका भुगतान सरकार करेगी। उपभोक्ताओं को चालू माहसे बिल भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों को पात्रता पर्चीदी जायेगी, जिसके माध्यम से एक रूपये किलो गेहूं दिया जायेगा। ताकि प्रदेश में कोईगरीब भूखा न रहे। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करें जिलेमें कोई पात्र व्यक्ति गेहूं से वंचित न रहे। पथ विक्रेताओं के संबंध में उन्होंनेकहा कि शहरी क्षेत्र में बिना ब्याज के 10 हजार रूपये का ऋण सरकार दे रही है। इसी प्रकारकी सहायता ग्रामीण क्षेत्रों में भी पथ विक्रेताओं के लिये लागू की गई है। उन्होंनेबताया कि किसानों के कल्याण के लिये शीघ्र ही सरकार द्वारा उनके खाते में फसल बीमाकी हजार 600 करोड़ रूपये की राशि डाली जायेगी।

केन्द्रीयकृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 88 करोड़ से अधिक के कार्योका भूमिपूजन एवं लोकार्पण के लिये क्षेत्र की जनता को बधाई दी एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाददिया। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सरकार ने जनता का ध्यान रखा हैऔर विकास कार्यों को इतनी जल्दी स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो मेंकोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी अब विकास का पहिया थमने नहीं देंगे। श्री तोमर ने कहाकि आने वाले दिनों में घर-घर में बिजली एवं नलजल योजना के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचायाजायेगा। श्री तोमर ने कहा कि चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के निर्माण के लिये केन्द्र सरकारने हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। इसके बन जाने से क्षेत्र की तकदीर एवंतस्वीर बदल जायेगी।

पूर्वकेन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेशसरकार प्रगतिशील सरकार है। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय व सम्मान दिलाने के लियेउन्होंने वर्तमान सरकार का साथ दिया है। चंबल अटल प्रोग्रेस-वेका निर्माण इटावा से होकर राजस्थान के कोटा शहर तक होगा। यह केवल सड़क ही नहीं हैइससेचंबल क्षेत्र के संपूर्ण विकास को गति मिलेगी।

कृषिराज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि दिमनी क्षेत्रके विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीश्री चौहान ने क्षेत्र की जनता को आज जो सौगातें दी हैउससे क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा।

कार्यक्रमके अन्त में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही लाड़लियों को प्रमाण-पत्रएवं अन्य योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये।

इनकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुआ

मुख्यमंत्रीश्री शिवराज सिंह चौहान ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के  अन्तर्गत ग्राम रतीरामपुरा में करोड़ 33 लाख रूपयेकी लागत से इमलिया से रामपुर मार्ग व्हाया तिघरा मार्ग, 2 करोड़ 81 लाख रूपये की लागतसे रानपुर से सिरमौर का पुरा, 1 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से लहर से पतारा मार्ग, 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से रामचरण के पुरा से सिकरौड़ी मार्ग, 1 करोड़ 53 लाख रूपयेकी लागत से रिठौरापुरा से बाग का पुरा मार्ग, 1 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से पार्थ का पुरासे इटौरा मार्ग, 1 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से कटेलापुरा से बंरगवां मार्ग, 1 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से गोपी रोड़ से मनफूल का पुरा, 94 लाख रूपये की लागत से धीरबलके पुरा से गिला पुरा मार्ग, 94 लाख रूपये की लागत से बिरेहरूआ मार्ग से भोलाराम का पुरा मार्ग, 71 लाख रूपये की लागत से जग्गापुरा से मोरसेरवानी कल्लू का पुरा मार्ग, 59 लाख रूपये की लागतसे चंदपुरा से डब का पुरा, 6 करोड़ 60 लाख रूपये लागत से रामपुरगंज से पहावली मार्गरामपुर के पास क्वारी, 2 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से खेड़ामेवदा नलजल योजना, 1 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से नावली नलजल योजना, 34 करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से अंबाहनगरीय क्षेत्र के नाले निर्माण एवं तालाबों का जीर्णोद्धार, 4 करोड़ 66 लाख रूपये कीलागत से किसन पुर से लुखरिया मार्ग, 3 करोड़ रूपये की लागत से अंबाह के वार्ड क्रमांक 1,2,3 एवं में तालाब निर्माण और करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बड़ौखर में प्राचीनतालाब जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया।

इसीप्रकार करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत काजीबसईनगराबिरत्तोलीहरगवांरोड़ और करोड़ लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत दिमनीजखौना रोड़ का लोकार्पण किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here