Home ऑटोमोबाइल अगस्त में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 14.16 फीसदी का इजाफा, कुल...

अगस्त में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 14.16 फीसदी का इजाफा, कुल वाहनों की बिक्री गिरी…

31
0
SHARE

लॉकडाउन के खुलने के बाद कारों की ​बिक्री रफ्तार पकड़ रही है. अगस्त में पैसेंजर व्हीकल यानी यात्री वाहनों की बिक्री में 14.16 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि इस दौरान कुल वाहनों की बिक्री में 3.09%  फीसदी की गिरावट आई है.

कुल बिक्री में गिरावट की वजह यह है कि कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री काफी कम रही है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहनों का था. घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए.

दोपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी 

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 15,59,665 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 वाहन थी. इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 फीसदी बढ़कर 10,32,476 इकाई और स्कूटर की बिक्री 12.3 फीसदी घटकर 4,56,848 रही. पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 यूनिट का था.

कुल वाहनों की बिक्री में गिरावट 

सियाम के मुताबिक अगस्त महीने में कुल वाहनों की बिक्री में 3.09 फीसदी की गिरावट आई है. अगस्त 2020 में कुल 21,62,367 वाहन बिके हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 22,31,355 वाहन बिके थे. पैसेंजर वाहनों के अलावा अन्य सभी तरह के वाहनों की बिक्री में ​गिरावट आई है. यह कोरोना संकट और इकोनॉमी की खराब हालत की वजह से है. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया, ‘अगस्त 2020 में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 75 फीसदी की गिरावट आई है. इंडस्ट्री को अब उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में तेजी से सुधार होगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here