Home हिमाचल प्रदेश मां चिंतपूर्णी के दर्शन करवाने ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर की टैक्सी...

मां चिंतपूर्णी के दर्शन करवाने ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर की टैक्सी में बैठी सवारियों ने की हत्या….

11
0
SHARE

एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय मृतक हरीश कुमार कुनिहार के पास के एक गांव का रहने वाला था।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आराेपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। वाक्या सोमवार और मंगलवार मध्यरात्रि का है।टैक्सी ड्राइवर आरोपियों को मां चिंतपूर्णी के दर्शन कराने ले जा रहा था। जब वह धर्मशाला-शिमला हाईवे पर कंदरौर के पास पहुंचा तो सुनसान रास्ते में टैक्सी में सवार लोगों ने ड्राइवर पर तेज हथियारों से हमला कर दिया।

किसी तरह टैक्सी ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और सड़क पर आ रहे एक ट्रक से लिफ्ट ली। गंभीर हालत देखते हुए ट्रक ड्राइवर ने उसे जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया,लेकिन तब तक टैक्सी ड्राइवर ने दम तोड़ दिया था। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है। मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here