Home स्पोर्ट्स गंभीर बोले- धोनी की सेना के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम पड़ेगी...

गंभीर बोले- धोनी की सेना के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम पड़ेगी भारी….

9
0
SHARE

19 सितंबर से UAE में IPL सीजन 13 का आगाज होने वाला है. IPL का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उप-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी में होना है.टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का कहना है कि धोनी की सेना के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम भारी पड़ेगी.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘मैं ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग करते देखना चाहता हूं. दोनों ही वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं.’गौतम गंभीर ने माना कि चेन्नई सुपर किंग्स को नंबर 3 पर सुरेश रैना की कमी खलेगी. गंभीर ने कहा, ‘दूसरी बात शेन वॉटसन बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं बल्कि वह काफी समय से क्रिकेट ही नहीं खेले हैं. देखना होगा कि वह बोल्ट और बुमराह का सामना कैसे करते हैं.’गौतम गंभीर ने कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह से मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी मजबूत होगी. ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से विकेट ले सकते हैं. मुंबई इंडियंस के पास बुमराह भी हैं. मैं यह देखना चाहूंगा कि दोनों कैसा परफॉर्म करते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here