हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेज रफ्तार से बढ़ ही रहा है। साथ ही, रोजाना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार को संक्रमण से पांच की मृत्यु दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को दो और मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 84 हो गई है।
जिन दो की मृत्यु हुई है, वे आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन थे। सोमवार देर रात बद्दी से रेफर किए गए 58 वर्षीय व्यक्ति ने आइजीएमसी में दम तोड़ दिया। वहीं, शिमला का चक्कर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना से जंग हार गया। यह मरीज 12 सितंबर को तेज बुखार व खांसी के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया था। आज सुबह इसने दम तोड़ दिया। सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।
वहीं मंगलवार को प्रदेश में 56 मामले आए हैं। इनमें सबसे अधिक 51 मंडी जिले में, आठ शिमला और चार बिलासपुर से हैं। नए मामलों को मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9972 हो गया है। वर्तमान में 3704 एक्टिव मामले हैं जबकि 6167 अब तक रिकवर हो चुके हैं। वहीं 15 मरीज माइग्रेट बाहर जा चुके हैं।