Home Una Special बंगाणा में चरस सहित पकड़ा ट्राला चालक….

बंगाणा में चरस सहित पकड़ा ट्राला चालक….

14
0
SHARE

पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आज सुबह एक ट्राला चालक से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित चालक को पकड़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकड़ा गया तिलक राज पुत्र चमन लाल गाब बथेड़ी तहसील कटौला जिला मंडी का रहने वाला है। आज सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाणा के समीप नाकाबंदी की गई थी। इस मौके पर एक ट्राला को लेकर चालक तिलक राज को पुलिस ने जांच के लिए रोका।पुलिस ने उसे जैसे ही कागजात दिखाने को बोला तो वह घबरा गया। जिस पर एएसआइ प्रताप सिंह को उस पर शक हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 100.001 ग्राम चरस पकड़ी गई। बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच जारी है

कि नशे की खेप कहां से आई और कहां पर इसकी डिलिवरी होनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here