बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रणौत के कार्यालय पर कथित अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर उठ रहे विरोध के स्वर अभी ठंडे नहीं पड़े हैं। जिला भाजपा किसान मोर्चा ने महाराष्ट्र सरकार के ईशारे पर की गई इस कार्रवाई को बदले की भावना करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। आज किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इसकी निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि हिमाचल की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद व्यवस्था पर कुछ सवाल उठाए थे और उन्होंने लगातार इसकी जांच की मांग उठाई थी। जिसके कारण महाराष्ट्र की सरकार बदले की भावना से कंगना को ताररगेट करती नजर आई और उसकी गैर मौजूदगी में बीएमसी ने उसके कार्यालय में तोड़फोड़ की। शिवसेना के नेताओं द्वारा कंगना को लेकर अभ्रद टिप्पणियां करना उनके स्तर हो दर्शाता है। उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि जिस तरह कंगना पर यह कार्यवाही की गई है, उससे साफ है कि उद्धव सरकार कंगना को परेशान और हिमाचल की बेटी का अपमान कर रही है।