जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में बुधवार को दस जमा दो के अर्थशास्त्र विषय के छात्र-छात्राओं ने अनुपूरक परीक्षा में भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य विजय कुमार रणौत ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को गेट पर ही सैनिटाइजर किया गया तथा सभी का थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद छात्रों को शारीरिक दूरी के नियम के हिसाब से परीक्षा केन्द्र में बिठाया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्यों में मैडम सरीना, ऊषा, सुलोचना, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, रामपाल सौंखला, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।