Home फिल्म जगत जिस बीमारी के खिलाफ बुलंद की आवाज, उसी के कारण दुनिया को...

जिस बीमारी के खिलाफ बुलंद की आवाज, उसी के कारण दुनिया को अलविदा कह गए बालासुब्रमण्यम….

10
0
SHARE

इसे विडंबना ही कहेंगे कि जिस कोरोना वायरस महामारी को लेकर मशहूर गायक एस पी बालासुब्रमण्यम ने लोगों जागरुक किया, उसी बीमारी की चपेट में आकर शुक्रवार को वह खुद इस दुनिया को अलविदा कह गए।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से पहले बालासुब्रमण्यम ने लोगों के बीच महामारी को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए तमिल भाषा के एक गीत को अपनी आवाज दी थी। उन्होंने ही इस गीत का संगीत भी तैयार किया था। उन्होंने इस गीत के जरिए उम्मीद जगाई थी कि इंसान देर-सवेर इस महामारी पर जीत हासिल कर लेगा।

कुछ महीने पहले मशहूर गीतकार वीरामुथू के लिखे इस गीत के बारे में बताते हुए बालसुब्रमण्यम ने कहा कि था, मैंने इसका संगीत तैयार किया है। इसे सुनिए। इसमें हालांकि संगीत कम है और बोल पर अधिक ध्यान दिया गया है। ‘एसपीबी’ के नाम से मशहूर बालासुब्रमण्यम ने लगभग तीन मिनट के उस वीडियो में लोगों से अपना ध्यान रखने का आग्रह किया था।

‘कोरोना, कोरोना’ बोल से शुरू होने वाले उस गीत में बताया गया था कि यह वायरस भले ही आकार में किसी परमाणु बम से भी छोटा हो, लेकिन यह उसी की तरह जानलेवा है। यह धीरे-धीरे लोगों को अपना शिकार बना लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here