एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह का नाम सामने आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को रकुल से पूछताछ की और अब शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी। दीपिका पहले शुक्रवार को ही जांच में शामिल होने वाली थीं मगर गुरुवार की देर रात वह गोवा से मुंबई पहुंचीं, इसलिए अब वह शनिवार को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर आएंगी।
वहीं इससे पहले खबर आई की दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर जिस व्हाट्सऐप ग्रुप में बातचीत हुई थी, दीपिका उसकी एडमिन हैं। ‘टाइम्स नाऊ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के साथ जया साहा भी इस व्हाट्सऐप ग्रुप की एडमिन हैं, जबकि करिश्मा प्रकाश ग्रुप मेंबर थीं। टीवी चैनल ने उन चैट्स को एक्सेस किया और अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि दीपिका के ग्रुप में दो नंबर थे।
गुरुवार शाम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह चार्टर प्लेन से गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। दीपिका, गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं, जब ड्रग्स केस में एनसीबी के रडार पर उनका नाम सामने आया। बुधवार को दीपिका पादुकोण समेत एनसीबी ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को समन भेजा था। सारा अली खान भी गोवा में फैमिलि वकेशन पर थीं, मगर वह भी गुरुवार को लौट आईं। सारा अली खान भी 26 को दीपिका और श्रद्धा कपूर के साथ ही एनसीबी जांच में शामिल होंगी।
वहीं दीपिका के साथ करिश्मा प्रकाश को दोबारा पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया गया है। खबर यह भी है कि करिश्मा ने चैट की बात कबूली है और अब एनसीबी से साथ में पूछताछ करेगी।