Home Una Special पुलिस की खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई…..

पुलिस की खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई…..

16
0
SHARE

अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन एक बार फिर मैदान पर उतर आया है। बुधवार रात को एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल सहित जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह की अगुवाई में खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर रेड कर चार ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त की है।

प्रशासनिक टीम की कार्रवाई को देखते हुए खनन माफिया में हड़कंप मच गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में खनन लीज धारकों एवं पट्टा धारकों को भी नियमों के तहत रहकर ही खनन करने की चेतावनी दी।  अवहेलना करने पर लीज रद करने के बारे में भी चेताया। बुधवार देर शाम एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने पुलिस तथा खनन अधिकारी परमजीत सिंह के साथ मिलकर टीम ने जनकौर, नंगड़ा, फतेहपुर तथा संतोषगढ़ में रेड की और चार ट्रैक्टर जब्त किए। एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन के विरुद्ध सख्त रवैये से कार्य करेगी और कार्रवाई जारी रखेगा। क्योंकि इससे जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचता हैं,वहीं सड़कें भी खराब हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here