अपनी यादों को ताजा रखने के लिए अक्सर हम घरों में फोटो फ्रेम्स लगाते हैं. घर में सदस्यों की एक साथ तस्वीरों को देखने से रिश्तों में मजबूती बढ़ती है, लेकिन कई बार गलत दिशा में लगाई गई फोटो फ्रेम्स आपके रिश्तों को खराब कर सकती है. वास्तुशास्त्र में हर चीज के लिए एक दिशा निर्धारित कर ली गई है उसी तरह से फोटो फ्रेम्स को लगाने के लिए भी दिशाओं का ज्ञान होना जरूरी है.
- परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगाने के लिए घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा, उत्तर-पूर्व दिशा का प्रयोग किया जाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है, घर में खुशियां आती हैं.
- इसके अलावा इन दिशाओं में करीबी रिश्तेदारों की तस्वीर भी लगाई जा सकती है, परंतु इसके अलावा किसी भी दिशा में परिवार के सदस्यों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए.
- अगर घर में कलह क्लेश बहुत ज्यादा होता है, तो पूरे परिवार की एक तस्वीर पूर्व की दिशा में जरूर लगाएं.
- अगर दंपति अपनी तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो कोशिश करें फोटो फ्रेम्स में एक साथ ही तस्वीर लगाए, अलग-अलग फ्रेम्स ना रखें.
- वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए घर में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाएं.
- घर की दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा मृत परिजनों की तस्वीर लगाने के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए.
- रसोई घर में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर का होना शुभ माना जाता है, लेकिन यदि रसोईघर आग्नेय कोण में नहीं है, तो ऋषि मुनियों की तस्वीर लगाएं.
- घर में युद्ध प्रसंग, रामायण या महाभारत के युद्ध के चित्र, क्रोध, वैराग्य, डरावना, वीभत्स, स्त्री, रोता बच्चा, अकाल, सूखे पेड़ कोई भी चित्र नहीं लगाना चाहिए.
- धन लाभ की कामना करते हैं, तो उत्तर दिशा में लक्ष्मी व कुबेर की तस्वीर लगाएं.