प्रदेश में काेरोना संक्रमण के बाद लगाए गए लॉकडाउन के बाद से प्रदेश से बसों को इंटर स्टेट मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया था। हिमाचल कैबिनेट की खास बैठक आज शनिवार को सचिवालय में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। राज्य कैबिनेट के दो मंत्री वनमंत्री राकेश पठानियां और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव आने के कारण इस अहम बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक आज होने वाली बैठक में कैबिनेट की ओर से राज्य में बसों की इंटर स्टेट मूवमेंट चलाने पर फैसला हो सकता है। कैबिनेट की ओर से एसओपी बनाकर बसों को इंटर स्टेट मूवमेंट के लिए हरी झंडी मिल सकती है। इस बैठक में कोराेना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में सबसे अहम चर्चा प्रधानमंत्री के अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के दौरान होने वाले दौरे को लेकर की जा सकती है।