Home फिल्म जगत आज से शुरू हो रहा है KBC 12….

आज से शुरू हो रहा है KBC 12….

8
0
SHARE

टीवी का पॉप्युलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर यानी आज रात 9 बजे से शुरू हो रहा है। फैन्स इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। शो सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार को टेलिकास्ट हो रहा है। ऑनलाइन इस शो को सोनी लिव पर देख सकते हैं, वहीं मोबाइल पर आप शो को जियो टीवी, एयरटेल टीवी पर देख सकते हैं।

शो में इस बार ऑडियंस नहीं होगी जिस वजह से ऑड‍ियंस पोल हटा दिया गया है। इसकी जगह वीडियो ए फ्रेंड हेल्पलाइन रखी गई है। वहीं इस बार कंटेस्टेंट अपने साथ सिर्फ एक सदस्य ला सकते हैं। लेकिन उनके बैठने की अलग व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अमिताभ बच्चन हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फेसशील्ड के साथ शूटिंग से तस्वीर पोस्ट की थी। वहीं इस बार कंटेस्टेंट अपने साथ सिर्फ एक सदस्य ला सकते हैं। लेकिन उनके बैठने की अलग व्यवस्था की गई है।

बिग बी ने कुछ दिनों पहले शो को लेकर पोस्ट किया था, ‘साल 2000 में शुरू हुआ और आज 2020 है। यह अकल्पनीय है कि इतने साल बीत चुके हैं। सेट पर शांत, सचेत, निर्धारिक दिनचर्या, सावधानियां, सिस्टेमेटिक, डिस्टेंस मास्क, सैनिटाइजेशन का ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन दुनिया कैसी दिखेगी इस भयानक कोविड-19 के बाद। सेट पर दोस्ती की कमी हो रही है। कोई भी तब तक नहीं बोलता जब तक कि उसे कोई जरूरी काम ना हो। यह एक लैब की तरह लग रहा है, जहां कुछ वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here