प्रदेश के ऊना जिले में पेखूबेला नामक स्थान पर रविवार रात को पुलिस पार्टी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए गई थी। उसी समय एक टिप्पर चालक ने पुलिस पार्टी पर टिप्पर चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें किसी तरह पुलिस पार्टी बच गई। इसी दौरान टिप्पर चालक वहां से टिप्पर सहित फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर जाकर दबोच लिया।
क्विक रिएक्शन टीम की ओर से पेखूबेला में हो रहे अवैध खनन को लेकर रविवार रात करीब 11.30 बजे कार्रवाई करने के लिए टीम गई थी। इसी दौरान टीम को स्वां नदी की ओर से दो टिप्पर वहां से गुजरते हुए दिखे, जिसे पुलिस ने रूकने का संकेत दिया तो टिप्पर चालक ने रोक दिया। जबकि दूसरा टिप्पर चालक ने पुलिस टीम पर ही टिप्पर चढ़ाने की कोशिश की। इसी दौरान वह वहां से टिप्पर लेकर नंगड़ा की ओर भाग गया। जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
ऊना जिले में नदियों के किनारे अवैध खनन का काम पूरे जोरों से चलता है। यहां पर ऊंची पहुंच वाले लोग यह धंधा बेरोकटोक करते है। पुलिस की ओर से कई बार कार्रवाई की गई है लेकिन फिर से खनन माफिया यहां अपना काम शुरू कर देता है। रात के अंधेरे में यहां नदियाें किनारे बिना किसी भय के काम चलता है जिसे रोकना पुलिस के बस से बाहर हो जाता है।