Home फिल्म जगत NCB के सामने सारा का दावा, सुशांत ने मेरे सामने लिया था...

NCB के सामने सारा का दावा, सुशांत ने मेरे सामने लिया था ड्रग्स….

12
0
SHARE

ड्रग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हों या फिर सारा अली खान, सभी ड्रग केस में फंसते नजर आ रहे हैं. एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग मामले में शिकंजा कसा है. दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की गई है. तीनों एक्ट्रेसेस के फोन भी एनसीबी ने जब्त कर लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के दौरान सारा अली खान ने कहा है कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी ड्रग्स लेने की बात से इंकार कर दिया है.

ताजा रिपोरट्स की मानें तो सारा अली खान ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इंकार कर दिया है. सारा ने अपने बयान में एनसीबी को कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली. हां, केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान और उसके बाद सुशांत ने उनके सामने ज़रूर ड्रग्स लिया. श्रद्धा कपूर ने भी ड्रग्स लेने की बात से साफ़ इनकार कर दिया है. लेकिन उन्होंने भी सुशांत का नाम जरूर लिया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. बता दें कि सारा और श्रद्धा को रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर एनसीबी ने तलब किया था. हालांकि इन दोनों का ड्रग्स मंगाने या ड्रग्स लेने को लेकर कोई चैट नहीं है.

दरअसल बॉलीवुड ड्रग केस का खुलासा व्हाट्सएप चैट के जरिए हुआ जिसके बाद एक-एक कर फिल्म एक्ट्रेसेस के नाम जुड़ते गए. अभी एनसीबी के पास और स्टार्स की लिस्ट भी है. ड्रग्स मामले में एनसीबी की टीम करण जौहर से भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि करण जौहर ने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए इस बात की सफाई दे दी है कि वे ड्रग्स नाहीं लेते हैं ना इसका समर्थन करते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here