Home ऑटोमोबाइल मारुति की बिक्री सितंबर में 31 फीसद बढ़ी, टोयोटा की 20 प्रतिशत...

मारुति की बिक्री सितंबर में 31 फीसद बढ़ी, टोयोटा की 20 प्रतिशत घटी….

41
0
SHARE

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री सितंबर में 30.8 फीसद बढ़कर 1,60,442 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सितंबर, 2019 में 1,22,640 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि सितंबर में बिक्री प्रदर्शन को पिछले साल के निचले आधार प्रभाव के लिहाज से देखा जाए।  घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 32.2 फीसद बढ़कर 1,52,608 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 इकाई रही थी। सितंबर कंपनी की मिनी कारों….आल्टो तथा एस-प्रेसो की बिक्री 35.7 फीसद बढ़कर 27,246 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 20,085 इकाई रही थी।

वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 47.3 फीसद बढ़कर 84,213 इकाई पर पहुंच गई, जो सितंबर, 2019 में 57,179 इकाई रही थी। हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 10.6 फीसद घटकर 1,534 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,715 इकाई रही थी।

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री बढ़ी

कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 10.1 फीसद बढ़कर 23,699 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 21,526 इकाई का रहा था।    सितंबर में कंपनी का निर्यात भी नौ फीसद बढ़कर 7,834 इकाई रहा, जो पिछले साल समान महीने में 7,188 इकाई रहा था।  कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री 3,93,130 इकाई रही है, जो पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव पर 16.2 फीसद अधिक है।

एमजी मोटर की खुदरा बिक्री सितंबर में 2.72 प्रतिशत घटी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सितंबर में 2.72 प्रतिशत घटकर 2,537 इकाई रह गई। कंपनी ने सितंबर, 2019 में 2,608 वाहन बेचे थे। एममजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा, ”एमजी हेक्टर और जेडएस ईवी के लिए नई बुकिंग धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन श्राद्ध और अधिक मास की वजह से सितंबर की बिक्री प्रभावित हुई है।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 20 फीसद घटी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री सितंबर में 20.45 फीसद घटकर 8,116 इकाई रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 10,203 वाहन बेचे थे। टीकेएम ने बयान में कहा कि अगस्त की तुलना में हालांकि उसकी बिक्री सितंबर में 46 फीसद बढ़ी है। अगस्त में कंपनी ने 5,555 वाहन बेचे थे। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा, ”अब हमारी मांग बढ़ रही है और साथ ही हमारे डीलरों का भरोसा बढ़ रहा है। पिछले कुछ माह की तुलना में हमारे ऑर्डरों में 14 से 18 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। सोनी ने कहा कि सितंबर में हमने अर्बन क्रूजर को पेश करने की घोषणा की थी। इस वाहन के लिए बुकिंग खुलने के बाद ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर में नौ प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री सितंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,851 इकाई पर पहुंच गई। सितंबर, 2019 में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 10,855 इकाई रही थी। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 8.9 प्रतिशत बढ़कर 11,453 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 10,521 इकाई रही थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले साल के कमजोर आधार प्रभाव, कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से दबी मांग तथा सकारात्मक वृहद आर्थिक संकेतों से ग्रामीण मांग अच्छी बनी हुई है। कंपनी ने कहा कि मानसून अच्छा रहने, रबी फसल के रिकॉर्ड उत्पादन तथा खरीफ की जल्दी बुवाई के अलावा खुदरा वित्त उपलब्ध होने की वजह से किसानों की धारणा सकारात्मक है।  सितंबर में कंपनी का निर्यात 19.2 प्रतिशत बढ़कर 398 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान महीने में 334 इकाई रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here