त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो कंपनियों ने कमर कस ली है. बीते कुछ दिनों में देश की लगभग सभी बड़ी ऑटो कंपनियों ने ऑफर्स और छूट का ऐलान किया है. इसी के तहत जापान की होंडा भी कार खरीदारों को बड़ा ऑफर दे रही है.कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा ने कहा कि नई कारों की खरीद पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी. ये छूट अलग-अलग कैटेगरी में शर्तों के साथ मिलेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऑफर का लाभ होंडा अमेज, 5 जनेरेशन सिटी, जैज, डब्ल्यूआर-वी और सिविक की खरीद पर मिलेगा. ग्राहक 31 अक्टूबर 2020 तक इस ऑफर के तहत देशभर में कंपनी के डीलरों से कार खरीद सकते हैं.
अधिकतम छूट सिविक की खरीद पर
कंपनी ने कहा ढाई लाख रुपये तक की अधिकतम छूट सिविक की खरीद पर मिलेगी. जबकि 5 जनेरेशन सिटी खरीदने पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. वहीं होंडा के मौजूदा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस और पुरानी होंडा कार बेचने पर ‘विशेष एक्सचेंज ऑफर’ का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. इसके अलावा प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बोलेरो पिकअप सीरीज के साथ निशुल्क कोरोना वायरस बीमा योजना देने की घोषणा की है. वाहन मालिक और उनके परिवार के सदस्यों (दो बच्चों तक) को एक लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि बीमा योजना का लाभ एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच बोलेरो पिकअप सीरीज की गाड़ी खरीद कर उठाया जा सकता है. इस सीरीज में पिकअप मैक्सी ट्रक, सिटी पिकअप और कैंपर गाड़ियां शामिल हैं.
कंपनी ने बताया कि नई गाड़ी खरीदने से 9.5 महीने तक बीमा कवर वैध रहेगा. कंपनी ने कहा कि उसने बीमा योजना के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया है.