Home हिमाचल प्रदेश चलते टैंपो में अचानक भड़की आग, चालक ने कूदकर बचाई जान….

चलते टैंपो में अचानक भड़की आग, चालक ने कूदकर बचाई जान….

8
0
SHARE

चलते टैंपो में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद टैंपो चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। क्योंकि ज्यादातर टैंपो तब तक आग की भेंट चढ़ चुका था। इस घटना में टैंपो मालिक को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बहरहाल, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे जिला मुख्यालय नाहन से करीब तीन किलोमीटर दूर कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-7 पर हुआ। ये टैंपो जैसे ही दो सड़का पहुंचा, उसमें आग भड़क गई। इसके बाद चालक ने तुरंत टैंपो से बाहर कूदकर जान बचाई। इस टैंपो में सामान ढ़ोया जाता था। गनीमत यह रही कि टैंपो चालक समय रहते टैंपो से बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here