Home Una Special सतलुज में डूबे मैहतपुर के युवक का नहीं लगा कोई सुराग…..

सतलुज में डूबे मैहतपुर के युवक का नहीं लगा कोई सुराग…..

19
0
SHARE

मैहतपुर के समीपवर्ती हंडोला गांव के समीप सतलुज नदी में डूबे मैहतपुर के युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वीरवार को हंडोला के बैली ब्रिज के समीप यह युवक दरिया में कूदा था और तैरते हुए अपनी सेल्फी लेने के लिए साथियों को बोल रहा था। इतने में अचानक वह तैरता हुआ पानी में ही ओझल हो गया।

राहुल नाम का यह 24 वर्षीय युवक वायुसेना में भर्ती हो चुका था, लेकिन कोविड के कारण उसकी ज्वाइनिंग अभी पेंडिंग थी। हंडोला पुल के समीप कपड़े धोने पहुंची एक महिला ने बताया कि उसके साथ दो युवक हेमंत, सौरव भी थे। छलांग लगाने से पहले उसने साथियों से सेल्फी  लेने के लिए भी कहा था। जब वह पानी के नीचे गया फिर ऊपर नहीं आया। हालांकि उन्होंने दरिया के किनारों पर भी उसे तलाश करने का प्रयास किया था।  आज बीबीएमबी के गोताखोरों ने भी काफी देर तक पूरे दरिया के चप्पे-चप्पे को छाना, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा सका। मैहतपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से गोताखोर लगाए हुए हैं लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here