प्रदेश के लाहौल-स्पीति इलाके में आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, लाहौल-स्पीति में शुक्रवार सुबह 2.43 मिनट पर भूकंप आया. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.3 रिक्टर स्कैल पर मापी गई. क्योंकि लोग इस दौरान गहरी नींद में थे, इसलिए भूकंप को महसूस नहीं कर पाए।
इससे पहले 19 सितंबर को धर्मशाला और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महूसस किए गए थे। उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी।