दियोली सहकारी सभा का विशेष ऑडिट होगा जिसकी रिपोर्ट 30 नवंबर तक विभाग को सौंपनी होगी। दियोली सहकारी सभा में वर्ष 2018 का ऑडिट विवादों में आ गया जिसके कारण11 करोड़ 70 लाख का गबन इस ऑडिट में दर्शाया गया। जबकि सहकारी सभा मात्र 8 करोड़ के लगभग थी। ऐसे में सवाल उठने लगे कि मात्र एक वर्ष में सभा दोगुनी कैसे हो गई । सभी विवादों पर ए आर सहकारी सभा ऊना ने सभा का विशेष ऑडिट करने के आदेश दिए है । इस विशेष ऑडिट को रिटायर ऑडिटर व रिटायर इंस्पेक्टर से करवाया जाएगा। इस ऑडिट की रिपोर्ट आने के बाद सभा का गबन तय किया जाएगा।
हालांकि ए आर ने सभा सचिव व कमेटी की दलीलें सुनने के बाद व रिकॉर्ड के अवलोकन से ये निष्कर्ष जरूर निकाला है कि ऑडिट में खामियां हैं इसी ऑडिट के आधार पर सभा सचिव को सस्पेंड कर दिया गया था जबकि सेलमेन की सैलरी 11000 से कम करके 5000 कर दी गई थी जिसके चलते अब सेलमेन भी सहकारी सभा में नहीं जा रहा है। इन दोनों कमर्चारियों का भविष्य भी अब इसी ऑडिट पर निर्भर करता है। वहीं पुरानी कमेटी अब खुलकर नई कमेटी पर सीधा सीधा आरोप लगा रही है कि सभा को बदनाम करने की नीयत से ऑडिट गलत करवाया गया और सभा में पैसे होने के बावजूद खाताधारकों को पैसे नहीं दिए गए ।