Home फिल्म जगत पिछले चार साल से डिप्रेशन से लड़ रही हैं आमिर की बेटी...

पिछले चार साल से डिप्रेशन से लड़ रही हैं आमिर की बेटी इरा….

16
0
SHARE

एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को देख सभी फैन्स हैरान और परेशान रह गए हैं. वीडियो के जरिए आमिर की बेटी बता रही हैं कि वे डिप्रेशन से जूझ रही हैं. पिछले चार सालों से वे डिप्रेशन से लड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर इरा का ये वीडियो वायरल हो गया है.

हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय भूमिका निभाने वालीं इरा खान ने इस बार अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कुछ अलग करने की कोशिश की है. मेंटल हेल्थ डे के मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी का दर्द पूरी दुनिया के साथ शेयर किया है. उन्होंने हिम्मत कर सबकुछ बता दिया है. वीडियो में इरा कह रही हैं- हेलो मैं डिप्रेस्ड हूं. पिछले चार साल से. मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं. अभी इस समय बेहतर हूं. पिछले काफी टाइम से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थीं. लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. लेकिन अब इस वीडियो के जरिए इरा कह रही है कि वे सभी को अपनी जिंदगी की उस जर्नी पर ले जाने चाहती हैं जहां पर वे डिप्रेशन से वे एक जंग लड़ रही हैं. वीडियो के अंत में वे एक सवाल छोड़ जाती हैं- मेरे पास सबकुछ है फिर मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं?

इरा खान के इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. हर कोई इरा की हिम्मत की तारीफ कर रहा है. अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बोलना आसान नहीं होता है. लेकिन इरा ने ना सिर्फ बोला है बल्कि उन्हें किसी भी तरह की शर्मिंदगी भी नहीं है. वे सभी से यही उम्मीद लगाए बैठी हैं कि हर कोई मेंटल हेल्थ के महत्व को समझ सकेगा.

वैसे हाल ही में इरा खान ने टैटू बनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में इरा अपने ट्रेनर के हाथ पर टैटू बना रही हैं. उस वीडियो के साथ इरा बता रही हैं कि वे तो टैटू आर्टिस्ट भी बन सकती हैं. वे इसे भी एक करियर की तरह देख रही है. लेकिन उस वीडियो की वजह से आमिर खान की बेटी को ट्रोल होना पड़ गया था. कुछ लोगों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बता दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here