Home राष्ट्रीय बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 30...

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 30 नेताओं के नाम….

22
0
SHARE

बिहार विधानसभा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत 30 लोगों के नाम इस लिस्ट में हैं. ये सभी बिहार चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगेंगे.

बीजेपी ने पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें इन लोगों को जगह दी गई है. नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, आरके सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्य नाथ, रघुवर दास, मनोज तिवारी, बाबू लाल मरांडी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडे, रामकृपाल यादव, सुशील सिंह, छेदी पासवान, संजय पासवान, जनक चमार, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर और निवेदिता सिंह.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. बीजेपी अब तक बिहार चुनाव को लेकर 77 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पहली लिस्ट में 27 तो दूसरी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था.

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस अहम बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी.

इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने आज रविवार को जो तीसरी लिस्ट जारी की है वो दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर है. इन 46 उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट पर उतारे गए हैं. बीजेपी की तीसरी लिस्ट में बेतिया से रेणु देवी, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी और दानापुर सीट से आशा सिन्हा को टिकट दिया गया है.

बता दें, बिहार में इस बार तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here