अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई द्वारा मांगों के समर्थन में शुक्रवार को रोष प्रदर्शन किया गया। उपायुक्त ऊना कार्यालय के बाहर मांगों के समर्थन मे एबीवीपी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। इन मांगों में मुख्य रूप से केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण शीघ्र शुरू करने, कलस्टर विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की भर्ती करने, नौणी विश्वविद्यालय में आरोपों से घिरे कुलपति को बर्खास्त करने, निजी विश्वविद्यालय में छात्रों का आर्थिक शोषण बंद करने, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल महाविद्यालयों के आधारभूत, ढांचागत सुधार करने, छात्र संघ चुनाव बहाल करने, एससी एसटी स्कॉलरशिप जल्द जारी करने और जेबीटी कमीशन में छात्रों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।