हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 219 नए मामले आए और 219 ही रीकवर भी हुए। वहीं दो ने संक्रमण से दम तोड़ा है। अब तक प्रदेश में 18522 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में 2642 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 15593 मरीज रीकवर हो चुके हैं। अब तक संक्रमण से 257 की जान जा चुकी है।
नए मामलों में मंडी में 43, शिमला में 42, कुल्लू में 26, बिलासपुर व किन्नौर में 24-24, कांगड़ा में 18, चंबा में 14, सिरमौर में 9, हमीरपुर में 8, सोलन में सात, ऊना में तीन व लाहुल स्पीति में एक मामला शामिल है। वहीं कांगड़ा के 41, शिमला के 40, सिरमौर के 26, हमीरपुर के 25, सोलन के 23, कुल्लू के 19, बिलासपुर के 16, ऊना के 14, चंबा के 11 व लाहुल स्पीति के चार मरीज रीकवर हुए हैं। हमीरपुर व कांगड़ा में एक-एक दम तोड़ा है। हमीरपुर में 50 वर्षीय व्यक्ति और कांगड़ा में 80 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है।