प्रदेश में दो महीने बाद पंचायत चुनाव हो सकते हैं। सरकार और विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार पंचायतों के चुनाव करवाना चुनौती पूर्ण होगा। इसलिए चुनावों के प्रचार प्रसार का तरीका भी बदल जाएगा। फिलहाल, नई पंचायताें के वार्ड परिसीमन, पंचायत चुनाव रोस्टर, मतदाता सूचियां तैयार करने का प्रोसीजर शुरू हो गया है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
चुनावों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। भावी उम्मीदवारों ने भी सोशल मीडिया पर हलचल शुरू कर दी है। कई नए चेहरे चुनाव में उतर सकते हैं। चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनाव लड़ने वालों के पैंफलेट्स, होर्डिंग्स, घाेषणा पत्र, बैनर,होर्डिंग्स, घोषणा पत्र, डिजिटल कार्ड और बैनर भी सोशल मीडिया पर दिखने लगेंगे। जैसे ही चुनाव की तारीख की अंतिम घोषणा होगी, सोशल मीडिया पर वार्ड पंच, उपप्रधान, प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ जाएंगे।