ईसपुर की सहकारी सभा में हुए ऋण फर्जीवाड़े के खिलाफ खाताधारकों की कमेटी ने जमा पूंजी की वापसी के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में खाताधारकों की बैठक रविवार को नौण मंदिर में कमेटी प्रधान सूरज पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक काफी हंगामेदार रही।
सभा के सभी खाताधारकों ने सभा के पास जमा मेहनत की जमा पूंजी को वापस पाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। इस अवसर पर खाताधारकों ने विभाग के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की। इनका आरोप था कि विभाग द्वारा सचिव व बड़े ऋण धारकों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बड़े ऋणधारकों की जमीन अटैच करने के बजाय 20 व 30 हजार के ऋणधारकों पर दबाव बनाया जा रहा है। तहसीलदार को भी बड़े ऋणधारकों की पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है।
बैठक में खाताधारकों ने कहा कि बड़े ऋणधारकों की अभी तक जमीन अटैच न होने से लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा है। कमेटी प्रधान सूरज पाठक ने कहा कि जब तक एक-एक परिवार की राशि वापस नहीं मिल जाती तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।