महिला थाना ऊना की प्रभारी सहित रविवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाजिटिव पाए गए मामलों में हरोली उपमंडल के एक ही परिवार के पांच सदस्यों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। स्वास्थ्य विभाग ऊना द्वारा यहां 140 के लगभग सैंपल लेकर जांच के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा भेजे गए थे जिनमें से 12 सैंपल पाजिटिव व 128 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त ऊना अस्पताल की लैब में तीन लोगों की रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच की गई और ये तीनों ही नेगेटिव पाए गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1475 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले डेढ़ सौ के करीब ही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को पाजिटिव पाए गए मामलों में महिला थाना ऊना की 28 वर्षीय प्रभारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसके अलावा गगरेट उपमंडल के गांव कलोह में 60 वर्षीय व्यक्ति, घनारी निवासी 33 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय पुरुष, गोंदपुर बनेहड़ा से 58 वर्षीय व्यक्ति, बडोह की 39 वर्षीय महिला तथा गगरेट से 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा हरोली के पंजावर गांव में एक ही परिवार से पांच सदस्यों में तीन वर्षीय बच्चा, तीन महिलाओं सहित एक 18 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित हुई है। ऊना अस्पताल में किए गए तीन रैपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं।