सोशल मीडिया पर एक बच्चे का डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसको देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. एक साल के बच्चे ने मां की मदद से अमिताभ बच्चन के गाने ‘खइके पान बनारस वाला…’पर बैठे-बैठे डांस किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. फेसबुक और यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो चुका है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा मां की गोद में बैठा है और पीछे गाना चल रहा है. पीछे से मां बच्चे के दोनों हाथों को पकड़ती हैं और उसको डांस कराने लगती हैं. बच्चा खुद को डांस करता देख हंस पड़ता है. वहीं पीछे से भी मां के जोर-जोर से हंसने की आवाज आती है. मां ने बच्चे के हाथ को ठीक वैसे ही घुमाया जैसे अमिताभ बच्चन ने गाने में किया था. इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
फेसबुक पर इस वीडियो को Hajipur Now नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में लिखा था, ‘अमिताभ जी का डांस भी फेल है इस छोटे बच्चे के डांस के आगे.’ यूट्यूब पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है.
जिसके अब तक 4.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 हजार से ज्यादा कमेंट्स और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और हो चुके हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=YCwiJxSq5ac&feature=emb_title