आयकर विभाग की टीम ने बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में छापा मारा है. आयकर विभाग को यहां पर एक कार में 8 लाख रुपये मिले हैं. इस मामले में कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ की गई है.
आईटी की टीम ने कांग्रेस दफ्तर में नोटिस चिपका दिया है. वहीं, शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मुझे नहीं मालूम ये किसका पैसा है. जानकारी के अनुसार, आईटी की रेड करीब एक घंटे तक चली.
आयकर विभाग ने इस मामले में एक शख्स को पकड़ा है. उसने अपने बयान में कहा है कि पैसा पटना में किसी को दिया जाना था. आयकर विभाग ने कांग्रेस से इस पूरे मामले में जवाब मांगा है. आईटी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि फंड कहां से आया और किस नेता ने पकड़े गए शख्स को पैसा दिया.
शक्ति सिंह गोहिल ने आयकर विभाग को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर एक गाड़ी से पैसे बरामद होने के बाद आयकर विभाग ने नोटिस दिया है. परिसर के अंदर पैसा बरामद नहीं हुआ है. हम सहयोग करेंगे.
Bihar: A team of Income Tax officials arrive at Congress' office in Patna to serve a notice to them after money was recovered from a vehicle parked outside their compound. One person detained outside the campus of the office, after Rs 8.5 Lakhs was recovered from him. pic.twitter.com/j3YqzTMBop
— ANI (@ANI) October 22, 2020