Home Una Special सप्तमी पर भी कम रही श्रद्धालुओं की संख्या…..

सप्तमी पर भी कम रही श्रद्धालुओं की संख्या…..

20
0
SHARE

शारदीय नवरात्र मेले के पहले दो दिन रिकार्ड उपस्थिति के बावजूद अन्य दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या अब तक औसत से कम रही है और यही हाल मेले के छठे दिन भी देखने को मिला। पुरुषोत्तम मास की वजह से इस बार एक नवरात्र का क्षय हो गया, जिसका षष्ठी और सप्तमी का दिन वीरवार ही रहा। इसके बावजूद सप्तमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ यहां न के बराबर रही। दुर्गा अष्टमी का पूजन शुक्रवार को है, लेकिन उससे पहले सिर्फ पचास हजार श्रद्धालु ही मां के दरबार मे पहुंचे हैं।

वर्ष 2013 में केदारनाथ में हुई त्रासदी के बाद चितपूर्णी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से भी यह उपस्थिति कम रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण का भय अनलॉक प्रक्रिया में भी भक्तों में बरकरार है। मंदिर न्यास द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक वीरवार शाम छह बजे तक कुल 5420 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन के लिए पंजीकरण करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here