Home हिमाचल प्रदेश प्रदेश में 59 नए मामले,दो की गई जान; संक्रमितों का कुल आंकड़ा...

प्रदेश में 59 नए मामले,दो की गई जान; संक्रमितों का कुल आंकड़ा आ पहुंचा 19680….

15
0
SHARE

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में 59 मामले आए हैं, दो की जान गई है और 137 लोगों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। अब तक कुल 19680 मरीज प्रदेश में संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में 2556 एक्टिव केस हैं और कुल 16824 मरीज अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 276 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आज कांगड़ा व कुल्लू में एक-एक की मौत दर्ज की गई है।

आज पाए गए नए मरीजों में मंडी में 25, चंबा में 13, लाहुल स्पीति में 8, कुल्लू, सिरमौर व सोलन में चार-चार व कांगड़ा में एक मामला आया है। वहीं स्वस्थ होने वालों में सिरमौर में 36, शिमला के 25, लाहुल स्पीति के 24, बिलासपुर के 14, सोलन के 11, चंबा व ऊना के 9-9, हमीरपुर के छह व किन्नौर के तीन मरीज शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here