Home वीडियो/ जोक्स मुंह में चम्मच और नींबू लेकर बच्चे ने ऐसे से जीती रेस….

मुंह में चम्मच और नींबू लेकर बच्चे ने ऐसे से जीती रेस….

53
0
SHARE

आपने खरगोश और कछुए की कहानी तो जरूर सुनी होगी. दोनों के बीच रेस होती है और खरगोश जल्दी आगे निकलकर आराम करने लगता है और कछुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए रेस को जीत लेता है. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बच्चे ने धीरे चलते हुए नींबू और चम्मच रेस जीत ली. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है.

वायरल वीडियो में बच्चों को नींबू और चम्मच रेस में भाग लेते हुए देखा जा सकता है. चार बच्चों के बीच रेस होती है. तीन बच्चे तेजी से आगे निकल जाते हैं. वहीं एक बच्चा धीरे-धीरे चलता है. आगे निकले तीन बच्चों की चम्मच से नींबू नीचे गिर जाता है. वहीं धीरे चल रहे बच्चा नींबू को संभालता हुआ अंत तक पहुंच जाता है और रेस जीत जाता है.

क्या है नींबू और चम्मच रेस?
ऐसी दौड़ में भाग लेने के लिए, एक व्यक्ति को संतुलन अधिनियम में महारत हासिल करनी होती है. नींबू को चम्मच पर रखा जाता है और प्रतिभागी को, चम्मच को अपने मुंह में रखना होता है. इसके साथ, उसे फिनिशिंग लाइन की ओर चलना होता है.

वीडियो द्वारा व्यक्त संदेश सरल है जैसा कि सुधा रमेन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में उल्लेख किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘धीमें और स्थिर भागने से दौड़ जीती जा सकती है. यह हर समय का सच है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here