Home फैशन करवा चौथ पर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन….

करवा चौथ पर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन….

52
0
SHARE

करवा चौथ का पर्व इस बार 4 नवंबर को मनाया जाएगा। सुहाग के इस त्योहार पर महिलाएं पति की दीघार्यु की कामना करते हुए सोलह श्रृगार करती हैं। उनके श्रृंगार में सबसे जरूरी चीज मेहंदी होती है। ऐसे में करवा चौथ के दिन हाथों में  मेहंदी का लेटेस्ट डिजाइन न लगा हो तो त्योहार का मजा अधूरा लगने लगता है। अगर आप भी अपने करवा चौथ की तैयारियों में जुटी हुई हैं और हाथों में लगाने के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन ढ़ूंढ़ रही हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइंस जो आपके हाथ की ना केवल सुंदरता बढ़ाएंगी बल्कि आपको आकर्षक लुक भी प्रदान करेंगी। इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को बनाने में थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन ये एक बेहतर ऑप्शन है।

मेहंदी लगाने से पहले आप अच्छे से सोच लें कि आप काफी भरा भरा डिजाइन लगवाना चाहती हैं या फिर आसानी से बनने वाले सरल मेहंदी के डिजाइन।

राजस्थानी मेंहदी में थीम मेहंदी काफी पॉपुलर हो रही है। इसमें आप आर्टिस्ट से अपनी और अपने पति की इमेज भी बनवा सकती है।

इसके अलावा अगर आप भरा-भरा मेहंदी का डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो राजस्थानी मेहंदी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here