Home राष्ट्रीय दिल्ली में 4 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के केस, 4000 से...

दिल्ली में 4 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के केस, 4000 से ज्यादा नए मरीज मिले….

12
0
SHARE

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) राजधानी दिल्ली में बेकाबू होती दिख रही है। यहां संक्रमण के मामले रफ्तार पकड़ने के साथ ही रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। हालांकि, आज मामलों में कुछ कमी आई है।

सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6,600 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 33 हजार से अधिक हो गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के  4,001 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 42 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या  3,96,371 हो गई है। आज दिल्ली में 4,824 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए।

राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 33,308 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 3,56,459 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 6,604 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 36,665 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 11,137 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 25,528 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 47,61,983 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 2,50,630 टेस्ट किए गए हैं। वहीं, यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3416 पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here