Home Una Special रविदर मान को चुना हरोली विधानसभा का अध्यक्ष…

रविदर मान को चुना हरोली विधानसभा का अध्यक्ष…

16
0
SHARE

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को यहां सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे जबकि पटेल नगर दिल्ली से एमएलए राजकुमार आनंद व सचिन राय भी मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता कोर कमेटी सदस्य अनूप केसरी, शेष पाल सकलानी व कैप्टन एबीएस गिल ने की। संगठन विस्तार कमेटी व अनुसाशन कमेटी के सदस्य रमा गुलेरिया व अनूप की उपस्तिथि में रविदर मान को हरोली विधानसभा का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बलविद्र कुमार, कुलदीप चंद व राज कुमार को बनाया गया।

सचिव केवल चंद, सहसचिव दौलत सिंह, संगठन मंत्री सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष भूपिदर सिंह, इंटरनेट मीडिया में आनंद सिंह सत्ती, अमरीक सिंह को नियुक्तियां दी गई। इस अवसर पर हरोली विधानसभा के 50 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसमें राहुल, अभिषेक, मन्नत, नरेंदर कुलविद्र, सूरज, कोमल, सोनू, किशन, विशाल, रमन, रिया, प्रियंका, नरेश, रीना, सौरव, प्रशांत, नीता, अभिनंदन, अमित कुमार, जगमोहन, शिखा शामिल रहे। प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी प्रदेश में कर्मठ, कुशल व ईमानदार चेहरों को चुनाव में उतारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here