Home स्पोर्ट्स हारकर भी जीत गई RCB, कोहली बोले- क्वालिफाई करने के लिए काम...

हारकर भी जीत गई RCB, कोहली बोले- क्वालिफाई करने के लिए काम आया ये प्लान…

16
0
SHARE

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेशक सोमवर को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हार गई, लेकिन फिर भी वह आईपीएल-13 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में सफल रही है. कोहली ने भी कहा है कि टीम ने क्वालिफाई करने के लिए पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को 153 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘यह मिश्रित भावना है. आप मैदान पर आते हो और कोशिश करते हो कि परिणाम आपके पक्ष में आए.’कोहली ने कहा, ‘शायद 11वें ओवर तक 17.3 ओवरों के आंकड़ों के बारे में टीम प्रबंधन में हमें बता दिया था. मैच हमारे हाथ से जा रहा था, लेकिन मध्य के ओवरों में हमने उसे अपने नियंत्रण में ले लिया था.’

कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के लिए शानदार क्रिकेट खेली है. फाइनल से पहले हमारे पास दो और मैच हैं.’कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में 46 के औसत से 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 122.1 का है जो आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में सबसे कम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here