Home मध्य प्रदेश MP उपचुनाव: फायरिंग और हिंसा के बीच मतदान खत्म, 10 को आएंगे...

MP उपचुनाव: फायरिंग और हिंसा के बीच मतदान खत्म, 10 को आएंगे नतीजे….

11
0
SHARE

मध्य प्रदेश में छिटपुट हिंसा और मतदान केन्द्र के बाहर फायरिंग बीच 28 सीटों के लिए वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई। मतदान के दौरान मुरैना और भिंड समेत कुछ जगहों पर फायरिंग की खबरें आई। हालांकि, मुरैना के एसपी ने कहा कि फायरिंग का वोटिंग पर कोई असर नहीं हुआ है। जबकि, भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा के सोंधा गांव में उपद्रवियों की तरफ से बूथ केंद्र के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। कुछ जगहों पर वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें भी आई। हालांकि, उसे फौरन बदल दिया गया।

शाम 4 बजे तक 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार चार बजे तक 56.89 फीसदी मतदान हुआ है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। प्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर चार बजे तक कुल 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।

प्रदेश में चार बजे तक सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर सबसे अधिक 72.36 प्रतिशत और सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर 35.23 प्रतिशत हुआ। इसके अलावा चार बजे तक आगर मालवा में 70.14 प्रतिशत, अंबाह में 44.01 प्रतिशत, अनूपपुर में 54.79 प्रतिशत, अशोक नगर में 59.30 फीसदी, बमोरी में 68.84 प्रतिशत, भांडेर में 60.57 प्रतिशत, ब्यावरा में 72.14 प्रतिशत, डबरा में 49.20 प्रतिशत, दिमनी में 52.78 प्रतिशत, गोहद में 44.64 प्रतिशत, ग्वालियर में 43.15 प्रतिशत, हाटपिपल्या में 63.64 फीसदी, जौरा में 55 फीसदी, करेरा में 63.01 फीसदी, बड़ा मलहरा में 60.64 प्रतिशत, मंधाता में 56.65 प्रतिशत, मेहगांव में 50.27 प्रतिशत, मुरैना में 45.20 प्रतिशत, मुंगावली में 61.98 प्रतिशत, नेपानगर में 62.97 फीसदी, पोहरी में 65.01 प्रतिशत, सांची में 60.08 फीसदी, सांवेर में 63.73 प्रतिशत, सुमावली में 41.79 प्रतिशत, सुरखी में 62.22 प्रतिशत, सुवासरा में 70.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में भगवा रंग की जैकेट पहनकर अपना वोट डाला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मतदान की निगरानी कर रहे हैं।

मुरैना और भिंड में हुई फायरिंग

मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं का जाटवारा मतदान केन्द्र पर संघर्ष हुआ है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई है। उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसे बंदूक की गोली लगी या वह लाठी से घायल हुआ है। इसका खुलासा चिकित्सा जांच के बाद हो सकेगा। घायल व्यक्ति को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।

भिण्ड जिले से प्राप्त एक अन्य रिपोर्ट में मेहगांव विधानसभा के तहत सोंधा मतदान केन्द्र पर गोलीबारी हुई है। भिण्ड जिला कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सोंधा गांव में मतदान केन्द्र के पास गोली चलाने की जानकारी मिली है। इसका सत्यापन किया जा रहा है।

वीवीपैट मशीनों में आई गड़बड़ी 

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतदान से पहले मॉक पोलिंग के बाद 63 कंट्रोल यूनिट, 65 बैलेट यूनिट और 196 वीवीपीएटी मशीनों को बदल दिया गया। तथा मतदान के बाद सुबह 11 बजे तक 29 बैलेट यूनिट, 23 कंट्रोल यूनिट और 88 वीवीपीएटी मशीनों को बदला गया।

अधिकारी ने बताया कि मतदान का अंतिम घंटा कोरोना वायरस के मरीजों तथा कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिये निर्धारित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। उपचुनाव में सुरक्षा के लिये 19 जिलों में 33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here