Home Una Special मोदी सरकार कभी किसान विरोधी फैसला नहीं ले सकती….

मोदी सरकार कभी किसान विरोधी फैसला नहीं ले सकती….

24
0
SHARE

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की विजय मोदी सरकार के सराहनीय कार्यो पर जनता की मुहर है। चुनाव परिणाम बताते हैं कि कोरोना आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व प्रबंधन को पूरे देश ने स्वीकार किया है। उनकी नीतियों पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए विकास के लिए पैसा सीधे पंचायतों को दिया है। कोरोना काल में 95 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में डाले हैं। लेकिन विपक्ष के नेता कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी सरकार कभी भी किसान विरोधी कोई फैसला नहीं ले सकती है।

बुधवार को सतपाल सत्ती ने ग्राम पंचायत जखेड़ा में पांच उद्घाटन व दो शिलान्यास किए। जखेड़ा पंचायत के वासुदेव मोहल्ला में आठ लाख से बने रास्ते, भूमिगत पाइप और मोटराइज्ड जल स्त्रोत का उद्घाटन किया। इसके बाद मेन रोड से बाबा सिद्ध चानो मंदिर के लिए 10 लाख से बने रास्ते, भूमिगत पाइप तथा मोटराइज्ड जल स्त्रोत, शिव मंदिर से पशु औषधालय व उप स्वास्थ्य केंद्र तक आठ लाख की लागत से बने रास्ते को भी जनता को समर्पित किया। पंचायत में ही 20 लाख की लागत से बनने वाले गुरु द्रोणाचार्य पार्क तथा 12 लाख की लागत से वार्ड नंबर चार में बनने वाले कैलाश पार्क का शिलान्यास करने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में तीन लाख के कबड्डी मैट का शुभारंभ भी किया।

फ्लू जैसे लक्षण हों तो जांच कराएं

इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि कोरोना महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों व शादियों के सीजन में सभी अपना बचाव रखें तथा किसी को भी अगर फ्लू जैसे लक्षण आएं तो तुरंत जांच कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here