Home फैशन छोटे बालों में जूड़ा बनाने के लिए फॉलो करें ये सिम्पल टिप्स….

छोटे बालों में जूड़ा बनाने के लिए फॉलो करें ये सिम्पल टिप्स….

54
0
SHARE

दिवाली पर एथनिक आउटफिट के साथ हेयर बन काफी ट्रेंडिंग लुक है। साड़ी, सूट सलवार या फिर लहंगा-चोली हर ड्रेस के साथ बन काफी अच्छा लगता है लेकिन छोटे बाल में बन बनाते समय बाल सही से सेट नहीं हो पाते, यह सबसे बड़ी दिक्कत होती है। आप भी अगर दिवाली पर हेयर बन ट्राई करना चाहती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

 

मेसी बन देगा परफेक्ट लुक 
आमतौर पर माना जाता है कि मेसी बन सिर्फ मीडियम या लॉन्ग हेयर में ही बनाया जाता है लेकिन आप इसे शार्ट हेयर में भी बेहद आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके एक हाई पोनीटेल बनाएं। इसके बाद आप अपनी पोनीटेल के बालों को तीन हिस्से में करें व हर हिस्से को बैक कॉम्ब करें। इससे आपके बालों को वाल्यूम मिलता है। अब आप राइट साइड के बालों को लेफ्ट साइट में घुमाएं व पिन की मदद से सिक्योर करें। ठीक इसी तरह लेफ्ट साइड के बालों को राइट साइड में घुमाते हुए पिन लगाएं। आप बीच के बालों को भी पीछे ले जाकर पिन लगाएं। आपके बाल छोटे हैं, इसलिए हो सकता है कि वह जगह−जगह से बाहर निकलें, इसलिए जहां से भी आपके बाल छूट रहे हैं, आप वहां पर पिन लगाकर उन्हें सेट कर सकती हैं। जब बाल सेट हो जाएं, तो आप हेयर स्प्रे करके बालों को परफेक्ट लुक दें।

 

बन विद टि्वस्ट भी है अच्छा ऑप्शन 
शॉर्ट हेयर के लिए यह बन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इतना ही नहीं, यह बन स्टाइल सिर्फ दो मिनट में तैयार हो जाता है। इस स्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके बीच में से मांग निकालें। अब एक तरफ के आगे के थोड़े से बालों को टि्वस्ट करते हुए पीछे ले जाएं। ध्यान रखें कि जब आप बालों को टि्वस्ट करते हुए कान के पीछे ले जाएं, तो उस साइड के बाल भी अपने टि्वस्ट में एड कर लें। अब इसे क्लचर की मदद से सिक्योर करें। अब दूसरी साइड के बाल भी टि्वस्ट करते हुए पीछे ले जाएं और फिर क्लचर हटाकर सारे बालों को पिन की मदद से सिक्योर करें। इस तरह यह बन एक पोनीटेल की शेप में आ जाएगा, अब आप बचे हुए बालों को ऊपर की तरफ फोल्ड करें और पिन लगाएं। आपका बन विद टि्वस्ट तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here