Home ऑटोमोबाइल जल्द आ रही रॉयल एनफील्ड की नई Classic 350, बदल जाएगा लुक...

जल्द आ रही रॉयल एनफील्ड की नई Classic 350, बदल जाएगा लुक और इंजन….

42
0
SHARE

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल्स में से एक है। बाइक का रेट्रो डिजाइन और दमदार इंजन ग्राहकों को खूब पसंद आता है। अब कंपनी बाइक को अपडेट करने जा रही है, जिसमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। नेक्स्ट जेनरेशन Royal Enfield Classic 350 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। 2021 क्लासिक 350 अगले साल मार्च या अप्रैल में आ सकती है।

नई क्लासिक का मुकाबला जावा क्लासिक, होंडा हाईनेस और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी बाइक्स के साथ रहेगा। हाल में इसकी प्रोटोटाइप तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे नई रॉयल एनफील्ड बाइक के डिजाइन की कई डीटेल्स का पता लगा है। नई क्लासिक में हाल ही में लॉन्च हुई Meteor 350 जैसे कई डिजाइन एलिमेंट देखने को मिलेंगे। बता दें कि कंपनी थंडरबर्ड 350 को रिप्लेस करते हुए मीटियोर 350 बाइक लेकर आई है, जिसमें कई शानदार बदलाव देखने को मिले हैं।

मीटियोर 350 की तरह नई क्लासिक 350 में नया 349 सीसी सिंग-सिलिंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो वर्तमान 346 सीसी एयर-कूल्ड इंजन को रिप्लेस करेगा। इससे पावर पहले से ज्यादा मिलेगी, वहीं टॉर्क 1Nm कम हो जाएगा। बता दें कि मीटियोर 350 का इंजन लगभग 20 बीएचपी की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

नई क्लासिक का 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नया क्लच भी मीटियर 350 से ही लिया जाएगा। इसके साथ ही क्लासिक 350 में वाइब्रेशन घट जाएगा और राइड क्वालिटी पहले से बेहतर हो जाएगी। एक और फीचर जो मीटियर 350 की तरह क्लासिक 350 में भी होगा वह ट्रिपर नेविगेशन है। इसके जरिए यूजर्स बाइक को मोबाइल से कनेक्ट करके मैप लगा सकते हैं, फिर बाइक आपको बताएगी कि कब लेफ्ट लेना है और कब राइट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here