Home फिल्म जगत क्या अगले हफ्ते होने वाला है बिग बॉस का फिनाले….

क्या अगले हफ्ते होने वाला है बिग बॉस का फिनाले….

5
0
SHARE

इस बार के टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में कई बार सीन पलटा है। एक के बाद एक ट्विस्ट लाकर बिग बॉस ने सभी फैन्स को शॉक दिया है। अब लगता है गेम का सबसे बड़ा ट्विस्ट बाकी है। दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान सभी घरवालों को शॉकिंग बात बताते नजर आते हैं। वह कहते हैं कि अगले हफ्ते बिग बॉस का फिनाले होने वाला है।

शो के प्रोमो में सलमान घरवालों से पूछते है- क्या आपको पता है बिग बॉस का फाइनल कब होने वाला है? इसपर निक्की तंबोली ने जनवरी 2021 जवाब देती हैं। सलमान खान सभी को चौंकाते हुए बताते हैं कि ‘बिग बॉस 14’ का फाइनल अगले साल नहीं, बल्क‍ि अगले हफ्ते होने वाला है। फाइनल में सिर्फ चार कंटेस्टेंट्स ही रहेंगे। बता दें कि इस बार बिग बॉस का फिनाले कब होने वाला है, शुरू से ही इस बारे में पता नहीं है। फिनाले में भी कोई ट्विस्ट आने वाला है, यह तो शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here