Home फिल्म जगत शिवसेना ज्वाइन करने के बाद बोलीं उर्मिला मातोंडकर…

शिवसेना ज्वाइन करने के बाद बोलीं उर्मिला मातोंडकर…

14
0
SHARE

राजनीति की दूसरी पारी शुरू करने वालीं उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि उद्धव सरकार के एक साल के कामकाज से प्रभावित होकर वह शिवसेना में शामिल हुई हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ने वालीं मातोंडकर ने शिवसेना की सदस्यता लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ”मुझे कांग्रेस को छोड़े 14 महीने हो चुके हैं, 14 घंटे ही नहीं हुए। यह उससे अलग है जब लोग एक पार्टी छोड़ते हैं और तुरंत दूसरी पार्टी में चले जाते हैं।”

मातोंडकर ने कहा, ”मैं मानती हूं कि महा विकास अघाड़ी सरकार ने राज्य में तारीफ के लायक काम किया है। उन्हें काम के लिए केवल तीन सामान्य महीने (महामारी से पहले) काम के लिए मिले। उद्धव जी ने राज्य को बहुत अच्छे से चलाया है। जब जरूरत होती है वे मजबूती दिखाते हैं और जब जरूरत होती है हमसे परिवार के सदस्य के रूप में बात करते हैं।”

अभिनेत्री ने खुद को सेक्युलर बताने वाली कांग्रेस पार्टी से हिंदुत्ववादी पार्टी में जाने के अपने फैसले पर कहा कि वह हिंदू धर्म के करीब रही हैं, लेकिन इसको लेकर कभी ढोल पीटने की जरूरत नहीं पड़ी। उर्मिला ने कहा, ”हिंदुत्व का मतलब दूसरे धर्म से नफरत नहीं है। मैं जन्म और कर्म से हिंदू हूं। मैं धर्म पर बहुत कुछ बोल सकती हूं क्योंकि मैंने इसे अध्ययन किया है। कभी इस पर बोलेने की जरूरत नहीं हुई।”

मातोंडकर ने अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच जुबानी जंग पर कुछ भी बोलने से इनकार किया। साथ ही यह भी कहा कि वह कंगना की फैन नहीं हैं। उर्मिला ने कहा, ”मेरा मानना है कि कंगना पर काफी कुछ बोला जा चुका है। अब उन्हें अधिक महत्व देने की जरूरत नहीं है। हर किसी को आलोचना का अधिकार और आजादी है, वह इसके लिए आजाद हैं। मैं इसे साफ करना चाहती हूं कि मैंने किसी इंटरव्यू (पहले) में उनके ऊपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”

फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई से यूपी लाने को लेकर महाराष्ट्र और यूपी सरकार में चल रही जंग को लेकर मातोंडकर ने यह भी कहा कि मुंबई और बॉलीवुड नर्व से जुड़े हुए हैं और इसे मुंबई से अलग नहीं ले जाया जा सकता है। मातोंडकर ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। मातोंडकर ने कहा, ”बॉलीवुड केवल एक शब्द नहीं है, यह इंडस्ट्री मुंबई के नर्व से जुड़ी है। मैं नहीं सोचती कि मुंबई और बॉलीवुड को अलग किया जा सकता है। मुझे विश्वास है कि यूपी फिल्म सिटी एक अच्छा प्रोजेक्ट होगा।”

कांग्रेस में छोटी सी पारी के बाद वह शिवसेना में कितने समय तक टिकेंगी? इसके जवाब में मातोंडकर ने कहा, ”जब मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ा मैंने कहा था कि पार्टी छोड़ रही हूं, राजनीति नहीं। मेरा लेटर देखिए, मैंने कहा था कि लोगों के लिए काम करती रहूंगी। मैं जमीन से जुड़े लोगों के लिए काम करती रहूंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here