Home वीडियो/ जोक्स बॉलीवुड एक्टर के बेटे ने Amazon से मंगाई गेम की सीडी, अंदर...

बॉलीवुड एक्टर के बेटे ने Amazon से मंगाई गेम की सीडी, अंदर से निकला कोरा कागज….

85
0
SHARE

सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को ऑनलाइन धोखा मिला. किसी ने ऑनलाउन मोबाइल ऑर्डर किया, तो उनको पार्सल में पत्थर निकले. आम लोगों को साथ ऐसे मामले होते रहते हैं. लेकिन इस बार एक बॉलीवुड एक्टर के बेटे के साथ ऐसा ही धोखा हुआ है. बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय के बेटे ने अमेजन से प्ले स्टेशन 4 (PS4) के गेम जीटीए5 (GTA5) की सीडी ऑर्डर की, लेकिन अंदर से सीडी की जगह कोरा कागज (Blank Piece Of Paper) निकला. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए अमेजन से इस त्रुटि को ठीक करने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया  पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “डियर अमेजन, मेरे बेटे ने एक पीएस4 gta5 ऑर्डर किया. पैकेज में कागज का एक खाली टुकड़ा है और कोई डिस्क नहीं है. कृपया इसे तुरंत देखें.” वीडियो में एक व्यक्ति को पैकेट की सामग्री दिखाते हुए दिखाया गया है – एक नक्शा, एक बुक-टू-बुकलेट, एक खाली डिस्क केस और कागज की एक खाली शीट है.

अमेजन ने ट्विटर पर जवाब देते हुए रोनित ने लिखा, ‘आपके अप्रिय अनुभव के लिए हम माफी मांगते हैं. हम इसे जांच करना चाहते हैं. हमारी सपोर्ट टीम को रिपोर्ट करने के लिए यहां क्लिक करें.’ रोनित रॉय ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं पहले ही उन्हें नोट भेज चुका हूं.’

https://twitter.com/RonitBoseRoy/status/1333307292301762560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1333307292301762560%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fbollywood-actor-ronit-roy-son-ordered-a-ps4-disc-online-received-blank-piece-of-paper-see-viral-video-2332399

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here