Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला; TGT नॉन मेडिकल...

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला; TGT नॉन मेडिकल और LT परीक्षा रद्द….

10
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने JBT व शास्त्री के बाद अब TGT नॉन मेडिकल व LT विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कोविड-19 के चलते यह फैसला लिया गया और आगामी आदेशों तक रद्द रहेंगी। TGT नॉन मेडिकल व LT विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा 6 दिसम्बर को होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि JBT व शास्त्री विषयों की स्थगित TET परीक्षा के लिए शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। इससे पहले 26 नवम्बर को बोर्ड ने JBT व शास्त्री TET को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया था। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्ग अवरुद्ध होने के चलते यह निर्णय लिया था।

4 विषयों की TET के आगामी आदेशों तक स्थगित होने के बाद अब बाकी की 4 विषयों की TET पर भी संशय पैदा हो गया है। 12 दिसम्बर को TGT आर्ट व TGT मेडिकल TET व 13 दिसम्बर को पंजाबी व उर्दू TET प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here