Home Una Special कोरोना लक्षण छिपाने व उनका सहयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई….

कोरोना लक्षण छिपाने व उनका सहयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई….

18
0
SHARE

अब अगर किसी ने भी कोरोना के लक्षण होने पर जानकारी छिपाई तो कार्रवाई होगी। साथ में ऐसे लोगों का सहयोग करने वालों को भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसमें आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 60 के तहत आरोपित को सजा तक का भी प्रावधान है। जिले में ऐसे मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए ही जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं।

जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने मंगलवार को यहां आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी किए हैं। कहा कोरोना लक्षण से ग्रस्त कई मरीज स्वास्थ्य विभाग को समय पर सूचित कर अपना परीक्षण नहीं करा रहे हैं। ऐसे मरीज बिना टेस्ट अन्य चिकित्सकों, केमिस्ट इत्यादि से अपना उपचार करवा रहे हैं। जब स्थिति गंभीर हो रही है तभी स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को ऐसे रोगियों के इलाज के लिए कठिनाई हो रही है और सामुदायिक संक्रमण फैलाने में भी सहायक बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here