Home वीडियो/ जोक्स फेरों के दौरान दुल्हन ने पीछे से दूल्हे के साथ किया कुछ...

फेरों के दौरान दुल्हन ने पीछे से दूल्हे के साथ किया कुछ ऐसा….

103
0
SHARE

सोशल मीडिया पर शादी  के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. गुरुद्वारे में फेरों के दौरान दुल्हन ने कुछ ऐसा किया, वहां मौजूद लोग हंस पड़े. दुल्हन ने पीछे से दूल्हे के कपड़ों को खींचा और फेरे लेने के लिए सही दिशा दिखाई. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो को शेयर किया है. साथ ही मजेदार कैप्शन लिखा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे में दूल्हे-दुल्हन फेरों के लिए खड़े होते हैं. दूल्हे गलत दिशा में फेरों के लिए आगे बढ़ता है. तभी दुल्हन दूल्हे को प्यार से पीछे की तरफ खींचती है और दूसरी तरफ जाने को कहती है. इतना देख वहां मौजूद हंसने लगते हैं. आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सच्ची जीवनसाथी आपको हमेशा सही राह दिखाती हैं.’

इस वीडियो को दीपांशु काबरा ने 14 दिसंबर की सुबह शेयर किया है, जिसके अब ही घंटों में 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो गए. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है.

लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘शादी के दिन भले ही दुल्हे के पास तलवार हो, लेकिन जिंदगी भर दुल्हन की ही चलती है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दूल्हा भागने की कोशिश में था. पकड़ा गया’

 

https://twitter.com/ipskabra/status/1338319181033263105?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1338319181033263105%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fbride-pulls-groom-clothes-while-preparing-for-phere-funny-wedding-video-goes-viral-2338270

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here