Home राष्ट्रीय जोरदार गिरावट के बाद बंद हुआ शेयर बााजर, 1400 अंक फिसला सेंसेक्स….

जोरदार गिरावट के बाद बंद हुआ शेयर बााजर, 1400 अंक फिसला सेंसेक्स….

15
0
SHARE

आज सुबह से ही शेयर बाजार में बिकवाली का दौर नजर आया। कारोबार के आखिर में बीएसई का सेंसेक्स 1406 अंकों की गिरावट के साथ 45,553.96 और निफ्टी 432 अंक लुढ़ककर 13,328.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज एक समय सेंसेक्स में 1500 अंकों से अधिक की गिरावट थी। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद पूरे यूरोप ने खुद को ब्रिटेन से अलग कर दिया। इसके चलते यूरोपियन मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया।

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट नजर आ रही है। सेंसेक्स अभी 1300 अंक गिरकर 45200 के करीब कारोबार कर रहा है। आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दौर नजर आ रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 188.76 अंक गिरकर 46,771.93 और निफ्टी 62.30 अंक लुढ़ककर 13,698.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बढ़ने की आशंका के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 202.44 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 46,758.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.49 प्रतिशत फिसलकर 13,693.80 पर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here