Home वीडियो/ जोक्स हाथी के पीछे झाड़ियों में छिपा बैठा दिखा बाघ….

हाथी के पीछे झाड़ियों में छिपा बैठा दिखा बाघ….

96
0
SHARE

जंगल के राजा बाघ को सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, वो बड़े ही चालाकी से शिकार करता है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जहां बाघ झाड़ियों के पीछे छिपकर बैठा था, और उसकी निगाहें शिकार (Tiger Silently Observing An Elephant) पर थीं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. हाथी खुले में खड़ा था और पीछे बाघ की परछाई नजर आ रही थी. जैसे ही कैमरे को जूम किया गया, तो बाघ हाथी की तरफ देख रहा था.

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो ने लोगों में काफी हलचल मचा दी है. एक हाथी और एक बाघ को शामिल करने वाला वीडियो आपको बहुत परेशान कर सकता है. वीडियो शेयर करने के लिए महिंद्रा ने ट्विटर का सहारा लिया. कैप्शन लिखते हुए, उन्होंने विलियम ब्लेक की प्रसिद्ध कविता द टाइगर का उल्लेख किया. उन्होंने पोस्ट की शुरुआत कविता की पहली पंक्ति से की. फिर, यह समझाने के लिए कि वीडियो के माध्यम से कविता कैसे जीवित है.

महिंद्रा ने आगे बताया, ‘मेरी बहन ने शेयर किया, जिसका घर कूर्ग में है. जिस व्यक्ति ने उसे भेजा था, उसने इसे नागरहोल अभ्यारण्य में देखा.’

https://twitter.com/anandmahindra/status/1340157903416659968?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1340157903416659968%7Ctwgr%5Eshare_1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Ftiger-silently-observing-an-elephant-from-behind-the-bushes-anand-mahindra-share-video-goes-viral-2341376

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here